Reading
                         
                       
                            
                                      Add Comment 
                                    
खुदा
मिला उसे, नेमत छोटी माँग ली
घर पर बच्चा भूखा था, माँ ने रोटी माँग ली
मखमली चादर चढ़ने लगे, बेटों की ख्वाहिश में
वो गरीब जाहिल ठहरा, उसने बेटी माँग ली
कल उसने सरहद पर अपना सबकुछ खोया है
मुआवज़े में नाम अपने, उसकी चिट्ठी माँग ली
दूर मुल्क भूले, भटकते रहे ताउम्र, लौट कर आए
दो गज़ ज़मीन, हवा, काम भर मिट्टी माँग ली
उम्मीद का दीया, रोशन, घर उसके दिवाली आएगी
पसीना बेच तेल ले आया, तो उसने बत्ती माँग ली
किसी ने बंगला माँगा, तमाम शोहरतें माँग ली
ज़रूरतें कम थीं बच्चे की, उसने कॉपी माँग ली
खुदा मिला उसे...
नेमत - reward, gift, boon, beneficence
घर पर बच्चा भूखा था, माँ ने रोटी माँग ली
मखमली चादर चढ़ने लगे, बेटों की ख्वाहिश में
वो गरीब जाहिल ठहरा, उसने बेटी माँग ली
कल उसने सरहद पर अपना सबकुछ खोया है
मुआवज़े में नाम अपने, उसकी चिट्ठी माँग ली
दूर मुल्क भूले, भटकते रहे ताउम्र, लौट कर आए
दो गज़ ज़मीन, हवा, काम भर मिट्टी माँग ली
उम्मीद का दीया, रोशन, घर उसके दिवाली आएगी
पसीना बेच तेल ले आया, तो उसने बत्ती माँग ली
किसी ने बंगला माँगा, तमाम शोहरतें माँग ली
ज़रूरतें कम थीं बच्चे की, उसने कॉपी माँग ली
खुदा मिला उसे...
- साकेत
नेमत - reward, gift, boon, beneficence

0 comments:
Post a Comment